China Increase Support : चीनी वित्त मंत्रालय समेत छह विभागों ने 21 फरवरी को सरकारी वित्तपोषण गारंटी के विकास के प्रशासन के लिए उपाय जारी किये। यह 1 मार्च को लागू होंगे। इसके अनुसार सरकारी वित्तपोषण गारंटी संस्थाएं नीति-आधारित वित्तपोषण गारंटी व्यवसाय को मुख्य व्यवसाय बनाएंगी और बड़ी रोजगार क्षमता वाले लघु व सूक्ष्म उद्यमों और “कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान” से जुड़े व्यावसायिक संस्थाओं को सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान करेंगी।
सरकारी वित्तपोषण गारंटी संस्थाओं का ध्यान इन लघु व सूक्ष्म उद्यमों और “कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान” से संबंधित संस्थाओं के लिए वित्तपोषण गारंटी सेवाएं प्रदान करने पर है, जिनकी एकल गारंटी राशि एक करोड़ युआन या इससे कम है।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय सरकारें पूंजी पुनःपूर्ति, जोखिम मुआवजा और गारंटी शुल्क सब्सिडी आदि के माध्यम से संस्थाओं की गारंटी शक्ति बढ़ाएंगी। इसका उद्देश्य सरकारी वित्तपोषण गारंटी व्यवस्था का उच्च गुणवत्ता वाला विकास करना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)