चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच होगा आयोजित

20वां चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच 14 और 15 दिसंबर को शांगहाई में आयोजित होगा। देसी-विदेशी वित्तीय निगरानी संगठनों, वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के उच्च स्तरीय अधिकारी और वित्तीय जगत के विशेषज्ञ मंच के दौरान गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे। बताया जाता है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच की स्थापना वर्ष 2004 में हुई.

20वां चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच 14 और 15 दिसंबर को शांगहाई में आयोजित होगा। देसी-विदेशी वित्तीय निगरानी संगठनों, वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के उच्च स्तरीय अधिकारी और वित्तीय जगत के विशेषज्ञ मंच के दौरान गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।

बताया जाता है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। अब तक इसके 19 वार्षिक सम्मेलनों का सफल आयोजन हुआ है। चीनी वित्तीय संगठनों के साथ विश्व बैंक, आईएमएफ, एशियाई विकास बैंक, एआईआईबी और ब्रिक्स नव विकास बैंक आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय अधिकारियों और स्कॉटिश वित्तीय मंत्रालय, डेनिश केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ मैक्सिको, गोल्डमैन सैक्स, यूबीएस, क्रेडिट सुइस, जेपी मॉर्गन चेज़, मॉर्गन स्टेनली, सिटी, एचएसबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और अन्य प्रसिद्ध विदेशी वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने पिछले मंचों में भाग लिया ।

अपनी स्थापना के बाद चीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच हमेशा चीनी वित्तीय बाजार का खुलापन और वैश्वीकरण बढ़ाने में जुटा है। मंच के दौरान सिलसिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिनमें मुख्य भाषण, सेमिनार और गोलमेज मंच आदि शामिल हैं। उपस्थित मेहमान व्यापक रूप से विचार-विमर्श करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News