चीन-अमेरिका वाणिज्य संघ द्वारा हाल ही में जारी ताज़ा सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चला है कि सर्वे में भाग लेने वाले 50 प्रतिशत अमेरिकी उद्यमों ने चीन को विश्व में निवेश का पहला गंतव्य स्थल या शीर्ष तीन स्थान में से एक माना है ।
यह सर्वे अक्तूबर से नवंबर तक चीन अमेरिका उद्यम वाणिज्य संघ के सदस्य उद्यमों में चलाया गया ।कुल 343 अमेरिकी उद्यमों ने इस में भाग लिया ।
रिपोर्ट से पता चला है कि अधिकांश अमेरिकी उद्यम चीन में व्यापार बनाए रखेंगे और 77 प्रतिशत उद्यमों ने कहा कि वर्तमान में उनकी चीन से कारोबार हटाने की कोई योजना नहीं है ।
चीन अमेरिका वाणिज्य संघ के अध्यक्ष थेनसन ने रिपोर्ट में कहा कि चीन न सिर्फ कुंजीभूत बाज़ार है ,बल्कि प्रतिभाओं और सृजन का अहम स्थान है ,जो अमेरिकी उद्यमों की वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिए अत्यंत महत्वपूर्णँ है ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)