विज्ञापन

लाल सागर की हालिया स्थिति पर चिंतित है चीन:वांग यी

14 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने काहिरा में मिश्र के विदेश मंत्री के साथ वार्ता करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लाल सागर की हालिया स्थिति पर बहुत चिंतित है । उन्होंने कहा कि लाल सागर महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दा और ऊर्जा व्यापार मार्ग है ।चीन नागरिक जहाज पर.

- विज्ञापन -

14 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने काहिरा में मिश्र के विदेश मंत्री के साथ वार्ता करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लाल सागर की हालिया स्थिति पर बहुत चिंतित है ।

उन्होंने कहा कि लाल सागर महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दा और ऊर्जा व्यापार मार्ग है ।चीन नागरिक जहाज पर हमला करना बंद करने और वैश्विक व्यावसायिक चेन की सुगमता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था की सुरक्षा करने की अपील करता है ।इस के साथ यूएन सुरक्षा परिषद ने कभी भी किसी देश को यमन के खिलाफ बल प्रयोग का अधिकार नहीं सौंपा ।लाल सागर के तनाव के लिए आग में घी डालने जैसी काररवाई से बचना चाहिए ।

वांग यी ने बल दिया कि लाल सागर की तनावपूर्ण स्थिति गाजा मुठभेड़ के बाहरी फैलाव का प्रतिबिंब है ।वर्तमान में फौरन कार्य यथाशीघ्र ही गाजा मुठभेड़ को समाप्त करना है ।

उन्होंने कहा कि विभिन्न पक्षों को कानून के अनुसार लाल सागर की जहाजरानी की सुरक्षा को बनाए रखने की जरूरत है ।इस के साथ यमन समेत लाल सागर के तटीय देशों की प्रभुसत्ता का सम्मान करना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

- विज्ञापन -
Image

Latest News