Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-केन्या संबंध साझी जीत के आधार पर कायम हैं : केन्याई राष्ट्रपति  

इस साल चीन और केन्या के बीच राजनयिक स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है ।केन्याई राष्ट्रपति सामोए रुटो ने हाल ही में नेरोबी में चाइना मीडिया ग्रुप के साथ हुए विशेष साक्षात्कार में कहा कि केन्या को चीन के विकास अनुभवों से बहुत लाभ मिला है ।बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण केन्या में ठोस बदलाव लाया है ।उन्होंने बल दिया कि चीन केन्या संबंध साझी जीत के आधार पर कायम हैं ।

उन्होंने बताया कि जब बेल्ट एंड रोड पहल के तहत  मोमबासा-नेरोबी रेलवे के निर्माण की चर्चा हुई थी,तो कई लोगों ने उसे असंभव बताया था। लेकिन आज यह रेलवे वस्तुओं और यात्रियों का परिवहन करता है ।उसने केन्या में व्यापक बदलाव किया है।अब हमारे पड़ोसी देश केन्या के अनुभव से सीखकर इस सफलतापूर्ण परियोजना का एक भाग बनना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा कि केन्या की स्वतंत्रता होने के दो दिन बाद ही चीन ने केन्या के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।पिछले दस सालों में द्विपक्षीय व्यापार तीन गुना से अधिक बढ़ा ।संस्कृति और लोगों की आवाजाही में चीन और केन्या के बीच गहरे संबंध भी हैं ।मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पहले के आधार पर दोनों देशों के संबंधों को और नयी मंजिल पर ले जाने को तैयार हूं ।

उन्होंने कहा कि हमने चीन और उस के विकास तरीके से बहुत चीजें सीखी हैं ।हम चीन से दूसरों पर अपनी इच्छा न थोपने की प्रशंसा करते हैं ।विभिन्न देशों की अलग-अलग स्थितियां हैं और विभिन्न विकास रास्ते हैं ,पर हमें साथ-साथ आगे बढ़ना चाहिए ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

Exit mobile version