स्थानीय समयानुसार 15 जनवरी को नाउरू के यारन डिस्ट्रिक्ट में चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) का रिपोर्टिंग स्टेशन स्थापित हुआ ।यह विश्व में सीएमजी का 192वां रिपोर्टिंग स्टेशन है। उस दिन सीएमजी के रिपोर्टर ली लिंगफंग ने यारन से पहली सीएमजी रिपोर्ट‘नाउरू ने थाईवान के साथ“राजनयिक संबंध”काटा’ जारी की।
ध्यान रहे मध्य प्रशांत महासागर में स्थित नाउरू गणराज्य ने 15 जनवरी को एक चीन सिद्धांत मानकर थाईवान के साथ“राजनियक सबंध”काटने और चीन के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने की घोषणा की। (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)