Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था तेजी से हो रही है बहाल

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी का पांचवां सम्मेलन 28 अगस्त से 1 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। राज्य परिषद की दो रिपोर्टें समीक्षा करने के लिए सम्मेलन में पेश की गईं, जो आर्थिक व सामाजिक विकास और खाद्य सुरक्षा से संबंधित हैं।
आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था अच्छी दिशा में तेजी से बहाल हो रही है। पिछले सात महीनों में 1 करोड़ 91 लाख 2 हजार नई व्यावसायिक इकाइयों की स्थापना हुई, जिसमें उद्यमों की संख्या 57 लाख 91 हजार रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से क्रमशः 12 प्रतिशत और 15.6 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, पिछले सात महीनों में माल के निर्यात में वर्ष 2022 की समान अवधि से 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, लिथियम आयन बैटरी और सौर बैटरी के निर्यात में 52.4 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ। इस साल की पहली छमाही में सेवा उद्योग के आयात और निर्यात में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
खाद्य सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में अनाज का उत्पादन लगातार आठ सालों से 65 करोड़ टन से अधिक कायम रहा। पिछले साल अनाज का उत्पादन 68 करोड़ 65 लाख 50 हजार टन था, जो पाँच साल पहले की तुलना में 24 करोड़ 90 लाख किलोग्राम ज्यादा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version