Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने यूरोपीय संघ की व्यापार वार्ता में व्यक्तिगत वार्ता के खिलाफ दी चेतावनी

China News : सोमवार को चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने चल रही व्यापार वार्ताओं के प्रति यूरोपीय संघ के दृष्टिकोण पर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कंपनियों के साथ व्यक्तिगत वार्ता चीन और यूरोपीय संघ के बीच प्रगति को पटरी से उतार सकती है। 

यह प्रतिक्रिया यूरोपीय आयोग के 25 अक्टूबर के बयान के बाद आई है, जिसमें विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के तहत चीन के मशीनरी और इलेक्ट्रिकल उपकरण आयात-निर्यात चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीसीसीएमई) के साथ वार्ता के अलावा जांच के तहत विशिष्ट उद्यमों के साथ मूल्य प्रतिबद्धताओं पर बातचीत करने के अपने अधिकार पर जोर दिया गया है।

चीनी अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि सीसीसीएमई का मूल्य प्रस्ताव चीनी उद्यमों की सभी श्रेणियों को शामिल करने के लिए संरचित किया गया था। इस एकीकृत ढांचे पर निर्माण करते हुए, चीन और यूरोपीय संघ ने कई वार्ता दौर आयोजित किए हैं, जिसमें दोनों पक्षों ने कथित तौर पर प्रगति की है। 

हालांकि, चीन चिंतित है कि सीसीसीएमई ढांचे के बाहर उद्यमों के साथ व्यक्तिगत वार्ता आपसी विश्वास को कमजोर कर सकती है और समग्र वार्ता प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।

चूंकि दोनों पक्ष चर्चा के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मंत्रालय के प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि मौजूदा ढांचे के भीतर और पिछली प्रगति के आधार पर वार्ता में तेजी आएगी, जिससे दोनों पक्ष जल्द ही ठोस समझौतों पर पहुंच सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version