Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन बंगलादेश में बाहरी हस्तक्षेप का करता है विरोध: जिनपिंग

ढाका: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन बंगलादेश में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है और उसकी राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का समर्थन करता है, जिससे बंगलादेश में एकता एवं अखंडता लगातार बनी रहे और उसका विकास एवं पुनरोद्धार हो सके। ढाका में चीनी दूतावास ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी। दूतावास ने बयान में कहा गया कि जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने आधारभूत संरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, नई ऊर्जा और कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया।

दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बैठक 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार शाम को होटल हिल्टन सैंडटन में हुई। चीनी राष्ट्रपति ने चीन और बंगलादेश की उच्च गुणवत्ता वाली बेल्ट एंड रोड सहयोग पर जोर देने और अपनी आर्थिक पूरकता को समुचित अवसर प्रदान करने पर वार्ता हुई। जिनपिंग ने कहा कि चीन और बंगलादेश के बीच पारंपरिक मित्रता है और दोनों पक्षों ने 2016 में द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक सहकारी साझेदारी को आगे बढाया है।

मौजूदा समय में चीन और बंगलादेश दोनों अपने देश के विकास और पुनरुद्धार के एक महत्वपूर्ण चरण में हैं और चीनी पक्ष बंगलादेश के साथ विकास रणनीतियों के तालमेल को और मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने, द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर लेकर जाने और दोनों देशों के नागरिकों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए इच्छुक है।

Exit mobile version