Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका द्वारा 36 चीनी संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल करने पर चीन का विरोध

हाल ही में अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिकी निर्यात नियंत्रण “इकाई सूची” में 36 चीनी संस्थाओं को शामिल करने की घोषणा जारी की। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 दिसंबर को कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है। अमेरिकी कार्रवाइयों के जवाब में चीन चीनी कंपनियों और संस्थानों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करेगा। 

इस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन ने देखा कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने दो घोषणाएं जारी कीं, अन्य एक घोषणा ने 25 चीनी संस्थाओं को “असत्यापित सूची” से हटा दिया। चीन इसका स्वागत करता है। इससे पता चलता है कि चीन और अमेरिका आपसी सम्मान के आधार पर संचार के माध्यम से विशिष्ट चिंताओं को हल कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका ने दोनों देशों की कंपनियों के बीच सामान्य वाणिज्यिक लेनदेन और व्यापारिक आवाजाही के तथ्यों, और दोनों देशों के उद्योगों की मजबूत आवाज़ की उपेक्षा करके राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने निर्यात नियंत्रण जैसे उपायों का दुरुपयोग किया, वह कभी-कभी राज्य शक्ति का उपयोग कर चीनी कंपनियों और संस्थाओं पर हमलों का विस्तार करता है, यह बिलकुल आर्थिक बदमाशी है। अमेरिका अक्सर “इकाई सूची” में चीनी कंपनियों को शामिल करता है, यह चीनी और अमेरिकी कंपनियों के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान और सहयोग में हस्तक्षेप करता है, बाजार के नियमों का उल्लंघन करता है, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यापारिक व्यवस्था को नष्ट करता है, वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता को प्रभावित करता है, और वैश्विक शांतिपूर्ण विकास के हितों को नुकसान पहुंचाता है। यह न तो चीन और अमेरिका के हित में है, बल्कि सारी दुनिया के लिए भी लाभदायक नहीं है।

 (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version