Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन सेवा उपभोग का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएगा

इंटरनेशनल डेस्क : चीन सेवा उपभोग का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने 25 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि सेवा उपभोग खपत बढ़ाने का मुख्य उपाय है और लोगों की आजीविका में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सहायता भी है। इस साल वाणिज्य मंत्रालय सेवा उपभोग की गुणवत्ता उन्नत करेगा और नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाला कार्य बढ़ाएगा। संस्कृति, पर्यटन, वृद्धों की देखभाल, बच्चों की देखभाल, स्वास्थ्य, खेल और जीवन सेवा आदि सेवा उपभोग के मुख्य क्षेत्रों में सिलसिलेवार ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे सेवा की गुणवत्ता उन्नत होगी और उपभोग का अनुभव बेहतर बनाया जाएगा।

इसके साथ वाणिज्य मंत्रालय इंटरनेट व संस्कृति आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित खुलेपन को बढ़ावा देगा और दूरसंचार, चिकित्सा व शिक्षा आदि क्षेत्रों में पायलट परियोजनाओं का विस्तार करेगा। वहीं, सेवा उपभोग क्षेत्र में सुधार, खुलेपन और नवाचार भी बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य, वृद्धों की देखभाल, बच्चों की देखभाल और हाउसकीपिंग जैसी विविध सेवाओं की आपूर्ति का विस्तार किया जाएगा।

उधर, वाणिज्य मंत्रालय सेवा उपभोग सीजन, चीनी भोजन महोत्सव, फिल्मों के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद और प्रतियोगिताओं के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद आदि कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इससे विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी विभाग अपनी श्रेष्ठता पर निर्भर रहते हुए सेवा उपभोग के प्रोत्साहन में विशेष गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version