चीनी टैक्स प्राधिकरण से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से नवंबर तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब 12 अरब 50 करोड़ युवान (लगभग 2 खरब 55अरब अमेरिकी डॉलर) अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी ।
निजी उद्यमों के लिए अतिरिक्त 13 खरब 37अरब 10 करोड़ युवान की टैक्स व फीस घटायी गयी ,जो कुल समर्थन रकम का 73.8 प्रतिशत है।
व्यवसायों की दृष्टि से देखा जाए तो विनिर्माण और उस से संबंधी थोक व खुदरा बिक्री में 7 खरब 59 अरब 72 करोड़ युवान की अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी गयी ,जो कुल समर्थन रकम का 41.9 प्रतिशत है ।
उल्लेखनीय बात है कि मध्यम ,छोटे व लघु उद्यमों को सर्वाधिक लाभ मिला । उन के टैक्स व फीस में 11 खरब 20 अरब 33 करोड़ युवान की कमी आयी ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)