विज्ञापन

वर्ष के अंत तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब टैक्स व फीस घटायी

चीनी टैक्स प्राधिकरण से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से नवंबर तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब 12 अरब 50 करोड़ युवान (लगभग 2 खरब 55अरब अमेरिकी डॉलर) अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी ।निजी उद्यमों के लिए अतिरिक्त 13 खरब 37अरब 10 करोड़ युवान की टैक्स व फीस घटायी गयी ,जो कुल समर्थन.

चीनी टैक्स प्राधिकरण से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से नवंबर तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब 12 अरब 50 करोड़ युवान (लगभग 2 खरब 55अरब अमेरिकी डॉलर) अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी ।
निजी उद्यमों के लिए अतिरिक्त 13 खरब 37अरब 10 करोड़ युवान की टैक्स व फीस घटायी गयी ,जो कुल समर्थन रकम का 73.8 प्रतिशत है।
व्यवसायों की दृष्टि से देखा जाए तो विनिर्माण और उस से संबंधी थोक व खुदरा बिक्री में 7 खरब 59 अरब 72 करोड़ युवान की अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी गयी ,जो कुल समर्थन रकम का 41.9 प्रतिशत है ।
उल्लेखनीय बात है कि मध्यम ,छोटे व लघु उद्यमों को सर्वाधिक लाभ मिला । उन के टैक्स व फीस में 11 खरब 20 अरब 33 करोड़ युवान की कमी आयी ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News