Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने डिजिटल चीन निर्माण योजना जारी की

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने सोमवार को डिजिटल चीन निर्माण योजना जारी की और विभिन्न क्षेत्रों तथा विभागों को उसे लागू करने की मांग की । इस योजना में बताया गया कि डिजिटल चीन का निर्माण डिजिटल युग में चीनी स्टाइल वाले आधुनिकीकरण बढ़ाने का अहम इंजन है, जो प्रतिस्पर्धा में देश का नया लाभ स्थापित करने का महत्वपूर्ण स्तंभ है ।डिजिटल चीन के निर्माण में तेजी लाना चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए बहुत बड़ा महत्व है ।

इस योजना के अनुसार वर्ष 2025 तक डिजिटल चीन के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त होगी ।डिजिटल बुनियादी संस्थापनों को कुशलता से जोड़ा जाएगा ,डिजिटल अर्थव्यवस्था विकास की गुणवत्ता व लाभ में बड़ा इजाफा होगा और डिजिटल तकनीकों के सृजन में महत्वपूर्ण विकास प्राप्त होगा ।वर्ष 2035 तक डिजिटल विकास का स्तर विश्व में अग्रसर बनेगा ।

इस योजना में यह भी कहा गया कि चीन डिजिटल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार करेगा और सक्रियता से यूएन ,विश्व व्यापार संगठन ,जी 20 ,एपेक ,ब्रिक्स ,एससीओ आदि बहुपक्षीय ढांचे के तहत डिजिटल क्षेत्र में सहयोग के मंच में भाग लेगा और सीमा-पार डेटा प्रवाह समेत संबंधी अंतरराष्ट्रीय नियम बनाने में सक्रिय रहेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version