Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौते का प्रभावी समारोह सर्बिया में आयोजित 

चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौते का प्रभावी समारोह 1 जुलाई को सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवीसैड में आयोजित किया गया। सर्बियाई आंतरिक और विदेश व्यापार मंत्री टोमिस्लाव मोमिरोविक, सर्बिया में चीनी राजदूत ली मिंग, सर्बियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जा डाएरी और चीन और सर्बिया के अन्य अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि समझौते के प्रभावी समारोह में शामिल हुए।

टोमिस्लाव मोमिरोविक ने समारोह में कहा कि मुक्त व्यापार समझौते का लागू होना सर्बिया के आर्थिक विकास और सर्बिया और चीन के बीच “लौह मित्रता” के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सर्बिया दोनों देशों के बीच “लौह मित्रता” विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुक्त व्यापार समझौते के लागू होने से न केवल द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार होगा, बल्कि निवेश सहयोग और औद्योगिक श्रृंखला एकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा, दोनों देशों के बेहतर आर्थिक लाभ मिलेगा और संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

ली मिंग ने कहा कि चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौता चीन और मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच हस्ताक्षरित और लागू होने वाला पहला मुक्त व्यापार समझौता है। इस समझौते पर बातचीत शुरू होने से लागू होने तक डेढ़ साल से भी कम समय लगा, जिससे यह चीन द्वारा हस्ताक्षरित सबसे तेज़ मुक्त व्यापार समझौतों में से एक बन गया। इस तरह का उच्च-गुणवत्ता और कुशल समझौता पूरी तरह से दोनों देशों के बीच उच्च स्तर के राजनीतिक आपसी विश्वास और “लौह मित्रता” को दर्शाता है।   

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version