इंटरनेशनल डेस्क : चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी और फरवरी में चीन के सेवा निर्यात आयात की कुल रकम 13 ख़रब 956 करोड़ युवान रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 9.9 प्रतिशत बढ़ी। इस जनवरी से फरवरी तक चीन के सेवा उद्योग का निर्यात 5 ख़रब 49 अरब 58 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सेवा उद्योग का आयात 7 ख़रब 59 अरब 98 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 7.8 प्रतिशत बढ़ा। सेवा व्यापार का घाटा 2 ख़रब 10 अरब 40 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 8 अरब 33 करोड़ युवान से कम हुआ।
ज्ञान सघन सेवा व्यापार में बढ़ोतरी बनी रही। इस साल के पहले दो महीने में ज्ञान सघन सेवा व्यापार का निर्यात 4 ख़रब 76 अरब 65 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 2.5 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान ज्ञान सघन सेवा व्यापार का आयात 1 ख़रब 90 अरब 92 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 1.4 प्रतिशत बढ़ा।
उल्लेखनीय बात है कि ट्रैवल सेवा की तेज़ वृद्धि बनी रही। इस क्षेत्र में आयात- निर्यात की कुल रकम 4 ख़रब 980 करोड़ युवान रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 28.9 प्रतिशत बढ़ी और सेवा व्यापार में सर्वाधिक है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)