Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने 25 देशों के साथ वीजा-मुक्त समझौता किया संपन्न

China Signed Visa-Free Agreements

China Signed Visa-Free Agreements

China Signed Visa-Free Agreements : चीन देसी-विदेशी व्यापारियों को सुविधा देने के लिये वीज़ा नीति को सुविधाजनक बनाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने 22 नवंबर को इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि पिछले एक साल में चीन ने सिंगापुर, थाईलैंड और कजाकिस्तान समेत छः देशों के साथ एक दूसरे के लिये वीज़ा-मुक्त समझौता संपन्न किया। अब चीन ने 25 देशों के साथ पूरी तरह से वीज़ा-मुक्ति हासिल की है। इसके अलावा, चीन ने फ़्रांस और जर्मनी आदि 29 देशों के लिये वीज़ा मुक्त यात्रा का प्रवाधान किया।

चीन ने नये संस्करण का वीज़ा आवेदन पत्र जारी किया। इसमें 34 प्रतिशत विषय सरल बन गये। विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और कौंसुलेटों ने वीज़ा नियुक्ति प्रणाली रद्द की। विदेशी लोगों के लिये चीन का दौरा करना और आसान हो गया है।

बताया जाता है कि इस साल में चीन ने ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के साथ एक-दूसरे को दस साल के लिये बहु-प्रवेश वीजा और पांच साल के लिये बहु-प्रवेश वीजा जारी करने पर समझौता संपन्न किया। मध्य-पूर्व यूरोपीय देशों के लोगों को चीन आने का पांच साल के लिये बहु-प्रवेश वीजा मिलेगा। इसके साथ चीन ने एपेक व्यापार यात्रा कार्ड की योजना में भी सक्रियता से भाग लिया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version