Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने अमेरिका द्वारा कई चीनी उद्यमों को निर्यात नियंत्रण सूची में डालने का कड़ा विरोध किया

अमेरिका ने हाल ही में रूस मुद्दे के बहाने कई चीनी इकाइयों को निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल किया। इस बारे में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि चीन अमेरिकी पक्ष की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है। चीन ने अमेरिका से फौरन गलत कार्रवाई बंद करने और चीनी उद्यमों की वैध हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई एकदम एकतरफा प्रतिबंध और लाँग आर्म ज्युरिसडिक्शन है ,जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था व नियमों को ख़त्म करती है। साथ ही सामान्य अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही को रोकती है और वैश्विक व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता पर कुप्रभाव डालती है ।चीन इस पर जबरदस्त असंतोष करता है और कड़ा डटकर विरोध करता है ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version