Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने सफलतापूर्वक सुपरव्यू 1-03,04 उपग्रह किए लांच

China

China : चीन ने गुरुवार को 15 बजकर 8 मिनट पर उत्तर पश्चिम में स्थित छ्यो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च-2 डी वाहक रॉकेट से सफलता से सुपरव्यू1-03,04 उपग्रह लांच किया। दो उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाये गये और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा।

यह लांग मार्च श्रृंखलात्मक वाहक रॉकेट की 561वीं उड़ान है।

बताया गया है कि सुपरव्यू उपग्रह मुख्य तौर पर प्राकृतिक संसाधन, शहरी सुरक्षा, आपात प्रबंधन और समुद्री मामले आदि कई क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर सकते हैं, जो प्रचुर डेटा उत्पाद और भिन्न-भिन्न ऐप्लिकेशन सेवा प्रदान करते हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version