Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने सफलतापूर्वक थ्येनचो-7 कार्गो स्पेसक्राफ्ट किया लॉन्च

17 जनवरी की रात 10 बजकर 27 मिनट पर चीन ने वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक लांगमार्च-7 वाई 8 वाहक रॉकेट से थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया ।दस मिनट के बाद अंतरिक्षयान रॉकेट से अलग होकर निर्धारित कक्षा में प्रविष्ट हुआ ।इस के बाद अंतरिक्षयान के सोलर पैनल सुचारू रूप से खुल गये और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा ।

चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना कार्यालय के परिचय के अनुसार थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्षयान में शनचो-17 अंतरिक्ष यात्री दल के लिए विभिन्न आपूर्ति सामग्री लदी है ,जिस में परंपरागत चीनी वसंत त्योहार के उपहार भी शामिल हैं ।

यह कार्य चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना के स्पेस स्टेशन के प्रयोग व विकास के दौर में प्रविष्ट होने के बाद चौथा प्रक्षेपण है और लांगमार्च वाहक रॉकेट की 507वीं उड़ान भी है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version