Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण कोरिया में चीन की यात्रा लोकप्रिय

दक्षिण कोरिया की कई ट्रैवल एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में चीन की यात्रा करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या में बड़ा इज़ाफा दर्ज़ हुआ। विदेशी यात्रा के गंतव्य स्थलों में चीन तीसरे स्थान पर है।

दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में करीब चार लाख पर्यटकों ने इस ट्रैवल एजेंसी के ज़रिए चीन का सामूहिक रूप से पर्यटन किया, जो पहले एक तिमाही की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है। मार्च में यात्रियों की संख्या फरवरी से करीब 40 फीसदी ज्यादा रही।

पर्यटकों की मांग पूरा करने के लिए दक्षिण कोरिया की कई ट्रैवल एजेंसियों ने यात्रा लाइनों का विस्तार किया और विविध तरीके तैयार किये। हाल में एक एजेंसी ने पद यात्रा के शौकीनों के लिए चीन के पांच प्रसिद्ध पर्वत जाने की योजना बनायी। पर्यटक पर्वतारोहण मार्ग की अलग-अलग मुश्किलों के अनुसार चुन सकते हैं। वहीं, कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने गोल्फ प्रेमियों और पांडा प्रेमियों के लिए विशेष यात्रा योजना भी बनायी।

चीन और दक्षिण कोरिया के लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ने के चलते दक्षिण कोरिया की एयरलाइन कंपनियों ने अतिरिक्त विमान मार्ग खोले हैं। अप्रैल में आसियाना एयरलाइंस की पेइचिंग, नानचिंग और हांगचो के लिए दैनिक उड़ानें उपलब्ध हैं। गर्मियां आने के बाद चीन के लिए साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 117 तक पहुंचेगी।

विश्लेषकों का मानना है कि उड़ानें बढ़ने के चलते दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए चीन की यात्रा और सुविधाजनक होगी। चीन के पर्यटन का बाज़ार और बढ़ेगा।

Exit mobile version