Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने सर्दी में ऊर्जा की सप्लाई सुनिश्चित करने की कोशिश की

सर्दी में ऊर्जा की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए चीन के संबंधित उद्यमों ने पूरी कोशिश की है ।चाइना ऑयल ने हाल ही में बताया कि उसने सर्दी में हीटिंग व्यवस्था के लिए एक खरब घन मीटर से अधिक प्राकृतिक गैस तैयार की है ।

 सछ्वान प्रांत में स्थित दक्षिण पश्चिमी तेल व प्राकृतिक गैस फील्ड पश्चिम के गैस को पूर्व में पहुंचाने का एक अहम अड्डा है ।चालू साल वहां प्राकृतिक गैस का उत्पादन 38 अरब घन मीटर होगा ।शिनच्यांग में स्थित टारिम तेल व प्राकृतिक गैस फील्ड चीन का एक मुख्य गैस उत्पादक क्षेत्र है ।वहां उत्पादन और भंडारण की गति तेज हो रही है ।इस साल वहां 22 नये गैस गुओं का उत्पादन शुरु हुआ और नयी गैस उत्पादन क्षमता 180 करोड़ घन मीटर हो गयी।  चाइना राष्ट्रीय आफशोर आयल कोर्पोरेशन समुद्र में दस खरब घन गैस उत्पादन क्षेत्र के निर्माण पर जोर दे रहा है ।इस सर्दी और अगले वसंत में समुद्र पर प्राप्त 8 अरब प्राकृतिक गैस राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस नेटवर्क में पहुंचाया जाएगा ।  उधर देश में तेल व प्राकृतिक गैस नेटवर्क का निर्माण भी गति पकड़ रहा है ताकि सर्दी में ऊर्जा सप्लाई की क्षमता और उन्नत की जाए ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version