उरुग्वे के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो लैकले पोउ ने हाल ही में चीन की यात्रा के दौरान चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत की ।उन्होंने कहा कि व्यापार ,दक्षिण-दक्षिण सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रों में चीन हमेशा उरुग्वे का अच्छा विश्वसनीय साझेदार रहा है ।दोनों देश एक दूसरे से काफी दूर रहते हैं ,पर आर्थिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक पहलुओं में दोनों में बहुत समानता है । वे भविष्य में चीन के साथ अधिक घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने की प्रतीक्षा करते हैं ।
उन्होंने कहा कि यह उन की पहली चीन-यात्रा है ।उन्हे लगता है कि चीन परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण है और दोनों का अच्छा संतुलन बनाता है ।उन्होंने कई ऐतिहासिक धरोहरों का दौरा किया ,जिस से उन्हे प्राचीन समय में चीनी लोगों का परिश्रम महसूस हुआ ।उन्होंने हुआवेइ कंपनी की यात्रा कर चीन की आधुनिकता देखी ।
उन्होंने कहा कि चाहे लोगों के बीच हो या दो देशों के बीच या सरकारों के बीच ही क्यों न हो ,विश्वास सब से मूल जुड़ाव है ।कोशिशों के बाद उरुग्वे और चीन के बीच गहरा विश्वास स्थापित हुआ है ।अब चीन उरुग्वे का सब से बड़ा व्यापार साथी है ।इस यात्रा में उरुग्वे के वाणिज्य जगत के कई प्रतिनिधि हैं ।वे सब चीनी उद्यमों के साथ सहयोग बढ़ाने की उम्मीद करते हैं ।
साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड दृष्टि से उरुग्वे चीन के सब से अच्छे रणनीतिक साझेदारों में से एक है ।हमारी निर्यात वस्तुएं और चीन की आयात वस्तुओं की पूरक हैं । चीन सरकार अब बेल्ट एंड रोड निर्माण बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है ।हम इस संदर्भ में चीन के साथ सहयोग का मौका निकालना चाहते हैं ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)