चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों देशों की जनता के लिए कल्याणकारी:शी चिनफिंग

15 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका-चीन व्यापार परिषद की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह पर बधाई संदेश भेजा ।उन्होंने परिषद ,उस के सदस्यों और लंबे समय में चीन –अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का समर्थन करने वाले विभिन्न जगतों के अमेरिकी लोगों का हार्दिक अभिवादन किया । उन्होंने कहा कि.

15 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका-चीन व्यापार परिषद की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह पर बधाई संदेश भेजा ।उन्होंने परिषद ,उस के सदस्यों और लंबे समय में चीन –अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का समर्थन करने वाले विभिन्न जगतों के अमेरिकी लोगों का हार्दिक अभिवादन किया ।

उन्होंने कहा कि चीन पारस्परिक समादर ,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों पर अमेरिका के साथ आगे बढ़ते हुए सैन फ्रैंसिस्को वार्ता की उपलब्धियों को अच्छी तरह लागू कर चीन अमेरिका संबंधों का स्वस्थ ,स्थिर और सतत् विकास बढ़ाने का उत्सुक है ।

उन्होंने बल दिया कि चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण भाग है ,जो दोनों देशों की जनता के लिए बहुत कल्याणकारी है ।चीनी आधुनिकीकरण अमेरिकी उद्यमों समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए अधिकतर मौका लाएगा ।

15 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी अमेरिका चीन व्यापार परिषद की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने वाले समारोह को बधाई संदेश भेजा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News