Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China-अमेरिका संबंधों में सुधार की उम्मीद :चीनी विदेश मंत्री

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने 25 मार्च को पेइचिंग में सामूहिक रूप से यात्रा पर आये अमेरिकी मैत्रीपूर्ण ग्रुपों और औद्योगिक व वाणिज्यिक जगत की हस्तियों से भेंट की। छिन कांग ने कहा कि चीनी पक्ष के स्वस्थ,स्थिर व रचनात्मक चीन-अमेरिका संबंधों के विकास के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। चीन का हमेशा का मत है कि चीन और अमेरिका के बीच पारस्परिक सम्मान ,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग और साझी जीत होनी चाहिए।

आशा है कि अमेरिकी पक्ष चीन को किसी भी तरीके से दबाना बंद करेगा और चीन के साथ संबंधों में मौजूद कठिनाइयां दूर करेगा ।चीन अमेरिकी उद्यमों द्वारा चीन में निवेश का विस्तार करने स्वागत करता है और अमेरिकी उद्यमों समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए अनुकूल वाणिज्यिक वातावरण प्रदान करता रहेगा।

अमेरिकी प्रतिनिधियों ने कहा कि अमेरिकी उद्योग और वाणिज्य जगत अमेरिका चीन संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास का समर्थन करता है और दोनों देशों के बीच रूबरू संपर्क बढ़ाने का स्वागत करता है ।आशा है कि अमेरिका और चीन के बीच एयरलाइन फ्लाइटों की संख्या बढ़ाया जाए ताकि आवाजाही को बढ़ावा मिले।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version