Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

5G और कम्प्यूटिंग पावर सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा चीन

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चिन चुआंगलोंग ने हाल ही में पूर्वी  चीन के चच्यांग प्रांत के दूर संचार प्रबंधन ब्यूरो का दौरा करते समय कहा कि चीन 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म वाले सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा और औद्योगिक इंटरनेट का जोर-शोर विकास करेगा और साइबर व आंकड़े की सुरक्षा का आधार मज़बूत बनाएगा ताकि निर्माण उद्योग के डिजिटल परिवर्तन और नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति के विकास को बढ़ावा मिले।

ध्यान रहे इधर कुछ साल चीन निरंतर सूचना व दूर संचार के बुनियादी संस्थापन का निर्माण बढ़ा रहा है। इस जून के अंत तक चीन में 5जी के बेसिक केंद्रों की संख्या 39 लाख 10 हजार तक पहुंची है,जो पिछले साल के अंत से 5 लाख 40 हजार से अधिक थी।

सम्बंधित विशेषज्ञों ने बताया कि 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म के बुनियादी संस्थापन के निर्माण ने चीन के विनिर्माण उद्योग को शक्तिशाली तकनीकी समर्थन दिया है। चीन का विनिर्माण उद्योग अब सुंदरीकरण और साइबरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)    

Exit mobile version