Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेज़ी लाएगा- सरकारी कार्य रिपोर्ट

5 मार्च को सुबह, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया, जिसे समीक्षा के लिए एनपीसी को सौंपा गया। 

सरकारी कार्य रिपोर्ट में बल देते हुए कहा गया कि साल 2024 में चीन आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण को मज़बूती से बढ़ावा देगा और नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेज़ी लाएगा।   

कार्य रिपोर्ट में कहा गया कि चीन प्रमुख विनिर्माण उद्योग श्रृंखलाओं के उच्च गुणवत्ता वाली विकास कार्रवाइयां लागू करेगा, औद्योगिक श्रृंखलाओं और आपूर्ति श्रृंखलाओं के लचीलेपन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा। विनिर्माण उद्योग में तकनीकी परिवर्तन और उन्नयन परियोजनाओं को लागू करेगा, आधुनिक उत्पादक सेवाओं के विकास में तेजी लाएगा। इंटेलिजेंट नेटवर्क कनेक्शन वाले नए ऊर्जा वाहनों और अन्य उद्योगों में प्रमुख लाभों को समेकित और विस्तारित करेगा। 

इसके साथ ही, चीन अत्याधुनिक उभरती हाइड्रोजन ऊर्जा, नई सामग्री, नवीन दवाओं आदि उद्योगों के विकास में तेजी लाएगा। भावी औद्योगिक विकास योजनाएँ बनाकर क्वांटम प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान का विकास करेगा, और भविष्य के कई उद्योग पायलट जोन की स्थापना करेगा। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version