Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परिवर्तित हो रही दुनिया में चीन और अधिक योगदान देगा : विदेशी विद्वान

वर्ष 2023 “अंडरस्टैंडिंग चाइना” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2 दिसंबर को दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में उद्घाटित हुआ। दुनिया के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 600 से ज्यादा मेहमानों ने सम्मेलन में भाग लिया और चीन के खुलेपन व आर्थिक वैश्वीकरण, चीन-अमेरिका संबंध, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानवता के भविष्य समेत कई विषयों पर विचार-विमर्श किया।
सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों ने सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन की संस्थागत श्रेष्ठता समझना चीन को समझने की कुंजी है। चीनी शैली का आधुनीकिकरण सभ्यता का एक नया रूप है। चीन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से विश्व अर्थव्यवस्था में जीवन शक्ति का संचार हुआ। आशा है कि बड़ा परिवर्तित हो रही दुनिया में चीन और अधिक योगदान देगा।
दक्षिण कोरिया के सेजोंग अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष चुंग-इन मून ने कहा कि चीन का परिवर्तन प्रभावशाली है। वर्ष 2023 चीन के लिए एक नई शुरुआत है। नए शताब्दी लक्ष्य के लिए चीन ने सक्रिय उपलब्धियां हासिल कीं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत तीन वैश्विक पहल पूर्वी एशिया की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अमेरिका-चीन संबंधों के लिए जॉर्ज बुश फाउंडेशन के अध्यक्ष नील बुश ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन ने बहुत बड़ा परिवर्तन किया। अब इंटरनेट प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में चीन दुनिया में अग्रणी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version