Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति की नयी स्थिति तैयार करेगा चीन : वांग यी

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 7 मार्च को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा के मार्गदर्शन में मानवता के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण से केंद्रित रहकर अधिक सक्रियता से ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाकर अधिक रचनात्मक भावना से चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति की नयी स्थिति तैयार करेगा ।

उन्होंने कहा कि इधर कुछ साल के अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के परिवर्तन से जाहिर है कि साझा भविष्य और एक दूशरे के हितों का घनिष्ठ जुड़ाव वर्तमान विश्व की सब से बड़ी वास्तविकता है ।एकजुट होकर सहयोग करना और साझी जीत चुनौतियों के निपटारे का अनिवार्य रास्ता है ।चीन विभिन्न देशों के साथ एक चिरस्थाई शांति ,सार्वभौमिक सुरक्षा ,समान समृद्धि ,खुलेपन व समावेश ,स्वच्छता और सुंदरता वाली विश्व का निर्माण करने को तैयार है ।रास्ता शायद टेढ़ा है ,पर भविष्य निश्चय ही उज्जवल होगा ।

उन्होंने बल दिया कि ऐसा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी कि किस की मुट्ठी बड़ी है ,तो वह तय करेगा ।इस स्थिति की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी कि कुछ देशों को टेबल के पास है ,जबकि कुछ देश मैन्यू पर है । 

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

Exit mobile version