Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China में भविष्य में प्रचुर नीतियों और उपकरणों का भंडार होगा : चीनी जन बैंक

चीनी केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक के महानिदेशक फान कुंगशंग ने 25 मार्च को पेइचिंग में आयोजित वर्ष 2024 चीन विकास उच्च स्तरीय मंच पर भाषण देते हुए कहा कि इस साल से चीन की मौद्रिक नीति ने काउंटर साइक्लिकल समायोजन को मजबूत किया और उस का प्रभाव निरंतर दिखाया जा रहा है ।भविष्य में चीन में प्रचुर नीतियों और उपकरणों का भंडार होगा ।

उन्होंने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था बहाली की ओर निरंतर बढ़ रही है । चीन को इस साल करीब पाँच प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य पूरा करने की क्षमता है ।चीनी जन बैंक समायोजन की स्थिति के मुताबिक लचीले ,समुचित ,लक्षित और प्रभावी ढंग से स्थिर मौद्रिक नीति लागू करेगा और आर्थिक विकास के लिए बेहतर मौद्रिक वातावरण तैयार करेगा ।

उन्होंने कहा कि चीनी वित्तीय व्यवस्था का स्थिर संचालन हो रहा है और वित्तीय संस्थाओं की आम स्थिति स्वस्थ रहती है और ख़तरे के मुकाबले की मज़बूत क्षमता है । चीन के रियल स्टेट बाज़ार में कुछ सकारात्मक संकेत नज़र आये हैं और रियल स्टेट बाज़ार के उतार चढ़ाव से वित्तीय व्यवस्था पर सीमित प्रभाव पड़ता है । इस के अलावा चीन सरकार का ऋण स्तर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में निचले मध्यम स्तर पर है और स्थानीय सरकारों के ऋण खतरे से निपटने की नीतियां अपनी भूमिका निभा रही हैं । चीन ने कारगर वित्तीय सुरक्षा जाल स्थापित किया है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version