Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन पर्यटन स्थलों में भुगतान की सुविधा बढ़ाएगा

चीनी जन बैंक, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा ब्यूरो और राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो ने हाल में संयुक्त रूप से मुख्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में भुगतान सेवा की सुविधा बढ़ाने के बारे में सूचना जारी की।

इसके मुताबिक तीन सितारा और उससे ऊपर के पर्यटक होटलों, राष्ट्रीय 5ए और 4ए स्तरीय पर्यटन स्थलों, राष्ट्रीय और प्रांतीय पर्यटक रिसॉर्ट्स, राष्ट्रीय पर्यटन और अवकाश जिलों में पूरी तरह घरेलू और विदेशी बैंक कार्ड स्वीकार किए जाएंगे। मुख्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में मैनुअल टिकट खिड़की और नकद भुगतान की सुविधा मौजूद होगी, ताकि उपभोक्ता अपनी इच्छा से भुगतान का तरीका चुन सकें।

इसके साथ, जिन सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में विदेशी लोग जाते हैं, वहां विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा का स्तर उन्नत होगा। मोबाइल भुगतान में सुधार करने से ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान की सुविधा बढ़ायी जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version