Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China थाईवान जलडमरू मध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण व एकीकृत विकास को देगा बढ़ावा

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय ने 11 जनवरी को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। प्रवक्ता मा श्याओक्वांग ने थाईवानजलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों की चर्चा में कहा कि चीन दोनों तटों के शांतिपूर्ण व एकीकृत विकास को बढ़ावा देगा। माश्याओक्वांग ने कहा कि वर्ष 2022 में दोनों तटों के संबंध जटिल और गंभीर थे। पर कॉमरेडशीचिनफिंग से केंद्रित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में हमने दोनों तटों के संबंधों का प्रभुत्व संभालकर इसे बढ़ावा देने के लिये थाईवानजलडमरूमध्य के दोनों तटों के बंधुओं को एकजुट किया। थाईवान से जुड़े मामलों में नयी प्रगति हासिल हुई है।

मा श्याओक्वांग ने तीन पक्षों में वर्ष 2022 में दोनों तटों के संबंधों का सिंहावलोकन किया। पहले, हमने दोनों तटों के संबंधों के विकास में सही दिशा का नेतृत्व किया। दूसरे, हमने सक्रिय रूप से दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण व एकीकृत विकास को मजबूत किया। और तीसरे, हमने अलगाववाद और दखल अंदाजी के खिलाफ मजबूती से संघर्ष किया।

वर्ष 2023 में दोनों तटों के संबंधों की संभावना की चर्चा में मा श्याओक्वांग ने कहा कि नये साल में हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को लागू करेंगे,”शांति पूर्णपुनर्मिलन और एक देश दो प्रणाली” की मूल नीति का पालन करेंगे, और मातृ भूमि के एक करण की प्रक्रिया को बढ़ावा देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version