Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आर्थिक विकास को मजबूत वित्तीय समर्थन देगा चीन

चीनी जन बैंक इस साल अर्थव्यवस्था के सतत और स्वस्थ विकास के लिए मजबूत वित्तीय समर्थन देगा। जन बैंक के महा निदेशक यी कांग ने 3 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस साल स्थिर मुद्रा नीति लागू की जाएगी। महत्वपूर्ण और कमजोर क्षेत्रों में वित्तीय समर्थन बढ़ाया जाएगा। वित्तीय स्थिरता की गारंटी व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। वित्तीय सुधार बढ़ाकर सुव्यवस्थित रूप से वित्तीय उद्योग के उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार किया जाएगा।

यी कांग ने कहा कि हाल के वर्षों में लागू स्थिर और सामान्य मुद्रा नीति से चीजों के मूल्य को स्थिर बनाने के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ। पिछले दस सालों में चीन में मुद्रा स्फीति दर और सीपीआई औसतन 2 प्रतिशत बनी रही। यह आसान नहीं है। दुनिया भर में चीनी मुद्रा आरएमबी बहुत स्थिर कायम रही। यी कांग ने कहा कि आने वाले समय में जन बैंक श्रेष्ठ व्यावसायिक वातावरण तैयार करेगा और वित्तीय क्षेत्र के खुलेपन का विस्तार करेगा। जन बैंक बहुपक्षवाद पर कायम रहते हुए विश्व वित्तीय सहयोग और शासन में सक्रियता से भाग लेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version