Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China के वर्ष 2024 दो सत्र का न्यूज केंद्र खुला

वर्ष 2024 में चीन के दो सत्र आयोजित होने वाले हैं। दो सत्र का न्यूज केंद्र 27 फरवरी को औपचारिक रूप से खुला हुआ। बताया जाता है कि 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय कमेटी का दूसरा पूर्णाधिवेशन क्रमशः 5 मार्च और 4 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित होगा। दो सत्र के न्यूज केंद्र से मिली खबर के अनुसार अब तक तीन हजार से अधिक देसी-विदेशी संवाददाताओं ने रिपोर्टिंग करने के लिए आवेदन किया है। इनमें देशी संवाददताओं की संख्या दो हजार से अधिक है, हांगकांग, मकाओ, थाईवान और विदेशी पत्रकारों की संख्या एक हजार से ज्यादा है।

दो सत्र के न्यूज केंद्र में सभी तैयारी हो चुकी है। दो सत्र के दौरान न्यूज ब्रीफिंग कक्ष और साक्षात्कार कक्ष में सिलसिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन होगा। न्यूज केंद्र में पत्रकारों के लिए कॉफ़ी ब्रेक क्षेत्र भी तैयार किया गया है। इसके अलावा, न्यूज केंद्र में इंटरनेट के जरिए सभी पत्रकारों को रिपोर्टिंग की सुविधाएं दी जाएंगी। सम्मेलन के मुख्य दस्तावेज़ों के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण न्यूज केंद्र में उपलब्ध होंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version