Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 में चीन का आर्थिक व व्यापारिक सहयोग फलदायी रहा

15 जनवरी को, चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चला कि पिछले वर्ष के पहले 11 महीनों में, चीन का विदेश में गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 9 खरब 15 अरब 20 करोड़ युआन था, जो 2023 की समान अवधि से 12.4 प्रतिशत की वृद्धि थी। विदेशी अनुबंध परियोजनाओं का नव हस्ताक्षरित अनुबंध मूल्य 14 खरब युआन था, जो 2023 की इसी अवधि से 13 की वृद्धि थी।

बताया गया है कि साल 2024 में, चीन का बहुपक्षीय व द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग ने फलदायी परिणाम प्राप्त किए हैं। चीन ने विश्व व्यापार संगठन के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को “1+10” व्यावहारिक परिणाम प्राप्त करने के लिए बढ़ावा दिया। निवेश और व्यापार सुविधा पर एक समझौते और ई-कॉमर्स पर एक समझौते पर पहुंचा। इसके साथ ही, जी-20, ब्रिक्स, एपेक, एससीओ आदि तंत्र भी अनेक आर्थिक और व्यापारिक सहमतियों पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा, साल 2024 में, चीन ने मुक्त व्यापार साझेदारों के अपने “मित्र दायरे” का लगातार विस्तार किया। इसने पेरू के साथ उन्नत मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, और सर्बिया, मालदीव, सिंगापुर जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों या उन्नत समझौतों के लागू होने और कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया। साथ ही, चीन ने 23 अफ्रीकी देशों के साथ साझा विकास के लिए आर्थिक साझेदारी पर रूपरेखा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version