Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 में चीन की जीडीपी में 5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : चीनी विशेषज्ञ

China GDP

China GDP

China GDP : चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र ने 14 दिसंबर को पेइचिंग में चीनी अर्थव्यवस्था पर वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। चीनी केंद्रीय वित्तीय व आर्थिक समिति के कार्यालय के उपनिदेशक हानवनश्यो ने इस सम्मेलन में बताया कि वर्ष 2024 में चीन के सकल घरेलू उत्पादन मूल्य में पाँच प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में चीनी आर्थिक निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जैसे बेल्ट एंड रोड सह निर्माण देशों के प्रति चीन का व्यापार 6 प्रतिशत बढ़ा। इस सबने चीनी अर्थव्यवस्था का लचीलापन और निहित शक्ति दर्शायी।

उन्होंने कहा कि इस साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान करीब 30 प्रतिशत होगा। रोजगार और कीमतों में स्थिरता बनी रही। अंतर्राष्ट्रीय व्यय और आय आम तौर पर संतुलित रही और विदेशी मुद्रा भंडारण 32 खरब अमेरिकी डॉलर के ऊपर रहा।

उन्होंने खासकर बल दिया कि अगले साल चीन अधिक सकारात्मक समग्र नीतियां लागू करेगा। इसका मतलब है कि चीन अधिक सक्रिय वित्तीय नीति और उचित रूप से ढील मौद्रिक नीति लागू करेगा। पहले की तुलना में यह कथन एक बड़ा बदलाव है। यह चक्र रोधी समायोजन के अनुकूल होगा और बेहतर ढंग से आर्थिक संचालन में अनिश्चित तथा अस्थिर तत्वों का निपटारा करेगा। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि हमें व्यवस्थित रूप से खुलेपन का विस्तार करना और उच्च स्तरीय खुलेपन से सुधार, विकास और संक्रमण बढ़ाना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version