Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन का जीडीपी लक्ष्य व्यवहार्य है: विदेशी विशेषज्ञ

5 मार्च को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने राज्य परिषद की ओर से 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के पहले पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की, जिसमें साल 2023 में चीन के आर्थिक विकास के लिए अपेक्षित लक्ष्यों और उच्च गुणवत्ता वाले विकास कार्यों को सामने रखा गया। कई विदेशी विशेषज्ञों ने कहा कि चीन के विकास से न केवल चीनी लोगों को लाभ होगा, बल्कि विश्व अर्थव्यवस्था के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस वर्ष का “लगभग 5%” का आर्थिक विकास लक्ष्य व्यवहार्य है।

पाकिस्तान में साझा भाग्य समुदाय अनुसंधान केंद्र के कार्यकारी निदेशक खालिद तैमूर अकरम  ने कहा कि चीनी नेताओं की चिंता का केंद्र लोग हैं। जन-केंद्रित सरकारी कार्य रिपोर्ट प्राप्त परिणामों पर प्रकाश डालती है, वर्तमान चुनौतियों को पहचानती है, और विकास योजनाओं का प्रस्ताव करती है। इस वर्ष, चीन ने अपने आर्थिक विकास लक्ष्य को लगभग 5 प्रतिशत निश्चित किया, जो प्राप्त करने योग्य है। 

वहीं, सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मामला अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ शोधकर्ता ओह ई सुन के विचार में 5 प्रतिशत का विकास लक्ष्य यथार्थवादी है। उन्होंने कह कि चीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ आदान-प्रदान मजबूत कर रहा है, जिससे इसी क्षेत्र को चीन के विकास लाभांश को साझा करने में मदद मिलेगी। 

उधर, जापानी प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य मसाको कोइके ने कहा कि अन्य बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाओं के अपेक्षित लक्ष्यों की तुलना में, चीन का जीडीपी लक्ष्य “बहुत साहसिक” है। लेकिन यह आंकड़ा हाल के वर्षों के औसत से थोड़ा कम है, इस तरह इसे हासिल करना मुश्किल नहीं लगता। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में चीन की वृद्धि नवाचार को बढ़ावा देने, उत्पादकता बढ़ाने और नए बाजार खोलने की चीन सरकार की विकास रणनीति की सफलता का प्रमाण है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version