Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

थाईवान द्वीप के आसपास चीन का संयुक्त सैन्याभ्यास

चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी थिएटर कमांड ने 23 मई को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर थाईवान जलडमरुमध्य, थाईवान द्वीप के उत्तर, दक्षिण और पूर्व इलाकों, चिनमन द्वीप, माचू द्वीप, वूछ्यो द्वीप और तोंगयिन द्वीप के आसपास संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया।

पूर्वी थिएटर कमांड के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन ली शीहाई ने कहा कि 23 और 24 मई को पूर्वी थिएटर कमांड की थल सेना, नौसेना, वायु सेना और रॉकेट सेना थाईवान द्वीप के आसपास संयुक्त स्वॉर्ड-2024ए नामक सैन्याभ्यास कर रही हैं। नौसेना और वायु सेना की संयुक्त युद्ध तैयारी गश्ती, युद्ध के मैदान के व्यापक नियंत्रण और प्रमुख लक्ष्यों पर सटीक हमले आदि का अभ्यास किया जाएगा।

बताया जाता है कि यह थाईवान की स्वाधीनता का पक्षधर होने की कड़ी सज़ा है और बाहरी शक्तियों के हस्तक्षेप व उत्तेजना की गंभीर चेतावनी भी है।

वहीं, चीनी तट रक्षक के प्रवक्ता कान यू ने कहा कि 23 मई को फूच्येन प्रांत के तट रक्षक के जहाजों ने वुछ्यो द्वी और तोंगयीन द्वीप के आसपास समुद्री क्षेत्र में कानून प्रवर्तन अभ्यास किया। इसमें संयुक्त गश्ती, तीव्र प्रतिक्रिया और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version