Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन के मानवयुक्त हवाई पोत का वैज्ञानिक अनुसंधान उड़ान परीक्षण पूरा

Airship

Airship

Airship : चीन के विमानन उद्योग निगम ने 21 फरवरी को बताया कि चीन द्वारा स्व-निर्मित इलेक्ट्रिक मानवयुक्त हवाई पोत एएस700डी की पहली वैज्ञानिक अनुसंधान उड़ान परीक्षण हाल में हूपेई प्रांत में पूरा हुई। इससे जाहिर है कि चीन ने कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था के हरित विमानन में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।
बताया जाता है कि एएस700डी की अधिकतम डिजाइन उड़ान गति 80 किमी. प्रति घंटा है, अधिकतम उड़ान ऊंचाई 3,100 मीटर है और चालक सहित अधिकतम यात्री क्षमता 10 व्यक्तियों की है। पहले वैज्ञानिक अनुसंधान उड़ान परीक्षण के दौरान कुल चार बार टेकऑफ़ और लैंडिंग की गई। इससे इलेक्ट्रिक मानवयुक्त हवाई पोत की नियंत्रण और विद्युत विशेषता का व्यापक निरीक्षण किया गया।
मुख्य डिजाइनर चो लेई ने कहा कि एएस700डी पर्यावरण अनुकूल है। इसका शून्य उत्सर्जन और कम शोर है। बाजार में परिचालन शुरू होने के बाद इसका व्यापक प्रयोग कम ऊंचाई पर्यटन, हवाई विज्ञापन, शहरी सुरक्षा, हवाई अन्वेषणण और आपातकालीन बचाव आदि में किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version