Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बच्चों के स्वास्थ्य के व्यापक विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन का उपाय

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग की निदेशक सोंग ली ने 11 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर सेवाओं के स्तर को सख्ती से बढ़ावा देने के लिए कई उपाय कर रहा है, प्रसव की शुरुआत से और शिशुओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से बच्चों के स्वस्थ और व्यापक विकास को बढ़ावा दे रहा है। उस दिन आयोजित तीसरे चीन जनसंख्या और विकास मंच में सोंग ली ने कहा कि चीन मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्य सुधार योजना, स्वस्थ बच्चे कार्य सुधार योजना और जन्म दोष निवारण क्षमता सुधार योजना लागू करेगा, प्रजनन स्वास्थ्य संवर्धन कार्यों और स्तनपान प्रोत्साहन कार्यों को लागू करेगा। 

वर्ष 2021 चीन में गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर इतिहास के सबसे निचले स्तर तक गिर गई। प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल सेवाओं के स्तर को उन्नत करने और महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने क्रमिक रूप से “मातृ और बाल सुरक्षा कार्रवाई सुधार योजना (2021-2025)” और “स्वस्थ बाल कार्य सुधार योजना (2021-2025)” जारी की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version