Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन की सॉफ्ट पावर दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंची

China Soft Power Reaches

China Soft Power Reaches

China Soft Power Reaches : 2025 ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स”20 फरवरी को ब्रिटेन के लंदन में जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि चीन की सॉफ्ट पावर रैंकिंग पिछले वर्ष तीसरे स्थान से बढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अमेरिका पहले स्थान पर बना रहा, जबकि ब्रिटेन तीसरे, जापान चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर रहे।

ब्रिटिश ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट से पता चला कि 2024 के बाद से, चीन ने आठ सॉफ्ट पावर स्तंभों में से छह और दो-तिहाई विशिष्ट संकेतकों में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह वृद्धि चीन द्वारा “बेल्ट एंड रोड” पहल को बढ़ावा देने, सतत् विकास को मजबूत करने तथा घरेलू ब्रांड प्रभाव में निरंतर वृद्धि के कारण हुई है।

ब्रिटिश ब्रांड फाइनेंस के अध्यक्ष ने कहा कि सॉफ्ट पावर में चीन का निवेश परिणाम दिखा रहा है, जो इसके आर्थिक आकर्षण को बढ़ाने, इसकी सांस्कृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित करने तथा सुरक्षा और शासन को मजबूत करने में इसकी उपलब्धियों को दर्शाता है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version