Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन के दो सत्र: CPPCC और NPC की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी

चीन की राजधानी पेइचिंग में 4 मार्च को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन और 5 मार्च को 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन शुरू होंगे।

इससे पहले, 3 मार्च को दोपहर 3 बजे, सीपीपीसीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस जन बृहद भवन की पहली मंजिल पर होगी। इस दौरान, प्रवक्ता ल्यू च्येयी चीनी और विदेशी मीडिया को सम्मेलन से जुड़ी अहम जानकारियाँ देंगे और पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा।

वहीं, एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 मार्च को दोपहर 12 बजे जन बृहद भवन के प्रेस हॉल में होगी। इसमें सम्मेलन के प्रवक्ता एनपीसी के एजेंडे और उसके कार्यों पर जानकारी देंगे और मीडिया के सवालों के उत्तर देंगे। चीनी और विदेशी पत्रकारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version