विज्ञापन

पेइचिंग में चीनी और फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की मुलाकात

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 अप्रैल को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान शी चिनफिंग ने तीन साल से अधिक समय बाद एक बार फिर चीन आने पर राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया और कहा कि.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 अप्रैल को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान शी चिनफिंग ने तीन साल से अधिक समय बाद एक बार फिर चीन आने पर राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया और कहा कि इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्थिति उथल-पुथल रही है। दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से चीन-फ्रांस संबंधों ने विकास की सकारात्मक और स्थिर गति को बनाए रखा है। हम दोनों विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के माध्यम से उच्च घनत्व और उच्च गुणवत्ता वाले रणनीतिक संचार को बनाए रखे हुए हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में दोनों देश एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं। चीन और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा में तेजी से वृद्धि हुई है, और एयरोस्पेस, कृषि खाद्य आदि क्षेत्र में सहयोग ने महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं। साथ ही, दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और अफ्रीकी विकास जैसे मुद्दों पर घनिष्ठ संचार और सहयोग बनाए रखा है।

शी चिनफिंग ने कहा कि आज विश्व गहन ऐतिहासिक परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है। चीन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य, और स्वतंत्रता की परंपरा वाले बड़े देश हैं। दुनिया के बहु-ध्रुवीकरण और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण के मजबूत प्रवर्तक के रूप में, दोनों देशों के पास मतभेदों और बंधनों को पार करने की क्षमता और जिम्मेदारी है। दोनों देशों को स्थिरता, पारस्परिक लाभ, अग्रणी चीन-फ्रांस व्यापक रणनीतिक साझेदारी की सामान्य दिशा पर डटे रहते हुए सच्चे बहुपक्षवाद का अभ्यास करना चाहिए, और विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखनी चाहिए। बातचीत में शी चिनफिंग ने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति मैक्रों की मौजूदा चीन यात्रा से चीन-यूरोप संबंधों के विकास में नई प्रेरित शक्ति का संचार होगा।  

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News