Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बांग्लादेश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में मदद कर रहीं चीनी कंपनियां

चीनी उद्यम द्वारा निवेश और निर्माण की गई बांग्लादेश की पहली केंद्रीकृत पवन ऊर्जा परियोजना यानी कॉक्स बाजार पवन फार्म को 24 मार्च को पूर्ण परिचालन में लाया गया। बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा कि देश के पहले केंद्रीकृत पवन फार्म के रूप में कॉक्स बाजार पवन फार्म ने बांग्लादेश की ऊर्जा संरचना को समृद्ध किया है और यह देश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।

इस पवन ऊर्जा परियोजना का निर्माण सितंबर 2021 में शुरू हुआ। परियोजना को पहली बार परिचालन में लाये जाने के बाद से अब तक संचयी बिजली उत्पादन लगभग 5 करोड़ किलोवाट घंटे रहा है और कार्बन उत्सर्जन में 15 हजार टन से अधिक की कमी आई है।

परिचय के अनुसार पूरी तरह से परिचालन में आने के बाद कॉक्स बाजार पवन फार्म हर साल 14 करोड़ 50 लाख किलोवाट-घंटे से अधिक हरित बिजली प्रदान कर सकता है, कोयले की खपत को 44 हजार 6 सौ टन तक कम कर सकता है, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 1 लाख 9 हजार 2 सौ टन तक कम कर सकता है और 1 लाख घरों की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड के अधिकारी गोनी ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के साथ इंटरव्यू में कहा कि बांग्लादेश और चीन ने संयुक्त रूप से बेल्ट एंड रोड के निर्माण के दौरान ऊर्जा सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और कॉक्स बाजार पवन फार्म इसका एक उदाहरण है। उन्हें आशा है कि बांग्लादेश के ऊर्जा क्षेत्र के विकास को और बढ़ावा देने के लिए भविष्य में चीन के साथ और अधिक उच्च गुणवत्ता वाला सहयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version