विज्ञापन

भूकंप के राहत कार्य के लिए शीत्सांग पहुंचे चीनी उपप्रधान मंत्री

Chinese Deputy Prime Minister : चीनी उपप्रधान मंत्री चांग क्वोछिंग सात जनवरी को सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लेकर शीत्सांग के शिकाजे के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचे। वे स्थल पर आपात बचाव कार्य का निर्देशन दे रहे हैं। भूकंप से सबसे गंभीरता से प्रभावित शिकाजे के तिंगरी जिले के छांग सुओ कस्बे में चांग.

Chinese Deputy Prime Minister : चीनी उपप्रधान मंत्री चांग क्वोछिंग सात जनवरी को सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लेकर शीत्सांग के शिकाजे के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचे। वे स्थल पर आपात बचाव कार्य का निर्देशन दे रहे हैं। भूकंप से सबसे गंभीरता से प्रभावित शिकाजे के तिंगरी जिले के छांग सुओ कस्बे में चांग क्वोछिंग ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की ओर से पीड़ित लोगों और घायलों को सांत्वना दी और लापता व्यक्तियों की तलाशी, चिकित्सा बचाव, सामग्री की गारंटी, जीवन के इंतजाम और क्षतिग्रस्त संस्थापनों की मरम्मरत की स्थिति की जांच की। इसके बाद उन्होंने बैठक बुलाकर अगले चरण में भूकंप के मुकाबले व राहत कार्य का बंदोबस्त किया।

उन्होंने बल दिया कि वर्तमान में व्यक्तियों की तलाशी और बचाव करने की पूरी कोशिश जारी रखनी चाहिए ताकि किसी भी को छोड़ा न जाए। इसके साथ घायलों के बचाव व इलाज की अथक कोशिश की जाए ताकि घायल से विकलांग होने की दर को घटाकर कम किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति के बुनियादी जीवन का बंदोबस्त करना, आफ्टर शॉक की निगरानी मजबूत करना और पुनर्वास निर्माण में तेजी लानी चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Latest News