Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी FM ने नये साल में चीन के मुख्य कूटनीतिक कार्यों पर प्रकाश डाला

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 25 दिसंबर को वर्ष 2022 अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और चीन की कूटनीति संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया ।उन्होंने वर्ष 2022 में चीन की कूटनीतिक उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया और नये साल में चीन के मुख्य कूटनीतिक कार्यों पर प्रकाश डाला ।

वांग यी ने कहा कि वर्ष 2022 में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मार्गदर्शन में हमने चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति पर कायम रहकर विश्व शांति की सुरक्षा और समान विकास बढ़ाने में नया योगदान दिया ।पहला ,राज्याध्यक्षों की कूटनीतिक काररवाइयां शानदार रही ।दूसरा ,गुटों के मुकाबले और शून्य जमा खेल का विरोध कर बड़े देशों के संबंधों की रणनीतिक स्थिरता की सुरक्षा  की गयी ।तीसरा ,खुले क्षेत्रवाद का पालन कर एशियाई घर का साथसाथ निर्माण किया गया ।चौथा ,एकता व सहयोग कर विकासशील देशों की संयुक्त शक्ति एकत्र की गयी ।पांचवां ,रचनात्मक रूप से वैश्विक चुनौतियों के निपटारे में भाग लेकर बड़े देश की जिम्मेदारी निभायी गयी ।छठा ,बल-अधिकार और प्रभुत्ववाद  के सामने खड़ा होकर राष्ट्र के केंद्रीय हितों की डटकर रक्षा की गयी ।सातवां ,खुलेपन व सहयोग का नया कदम उठाकर वैश्विक आर्थिक बहाली को बढ़ाया गया ।आठवां ,जनता से केंद्रित रहकर विदेश में रह रहे चीनियों के हितों की सुरक्षा में बड़ी कोशिश की गयी ।

वर्ष 2023 में चीनी कूटनीति के मुख्य कार्यों की चर्चा में वांग यी ने कहा कि पहला ,राजाध्यक्ष की कूटनीति और केंद्रीय कार्य की बेहतर सेवा की जाए ।दूसरा ,चौतरफा कूटनीति का विस्तार किया जाए ।तीसरा ,वैश्विक शासन की सबसे अधिक समानताएं एकत्र की जाएं ।चौथा ,देश के गुणवत्ता विकास की सक्रिय सेवा की जाए ।पांचवां ,राष्ट्रीय हितों की रक्षा लाइन को निरंतर मजबूत किया जाए ।छठा ,अंतरराष्ट्रीय प्रचार प्रसार की क्षमता और आवाज की उन्नति की कोशिश की जाए ।((साभार—चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग)

 

Exit mobile version