चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की करेंगे यात्रा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 24 अक्टूबर को यह घोषणा की कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के निमंत्रण पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी 26 से 28 अक्टूबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। माओ निंग के अनुसार अमेरिका की यात्रा के दौरान, विदेश.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 24 अक्टूबर को यह घोषणा की कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के निमंत्रण पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी 26 से 28 अक्टूबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे।

माओ निंग के अनुसार अमेरिका की यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री वांग यी चीन-अमेरिका संबंधों और आम चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर अमेरिकी उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे। वे अमेरिका में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान करेंगे, और चीन-अमेरिका संबंधों पर चीन की सिद्धांत व रुख और वैध चिंताओं को व्यक्त करेंगे। आशा है कि अमेरिका दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, संचार और संवाद को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने, मतभेदों को उचित रूप से प्रबंधित करने और संयुक्त रूप से चीन-अमेरिका संबंधों को सही रास्ते पर वापस लाने के लिए चीन के साथ काम करेगा।

उधर चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूहों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 24 अक्तूबर को अपनी पहली बैठक आयोजित की। यह जुलाई महीने में पेइचिंग में चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापार के चीनी प्रभारी ह लीफेंग और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के बीच हुई भेंट में पहुंची सहमति के मुताबिक हुई।

24 अक्तूबर को इस बैठक की अध्यक्षता दोनों देशों के वित्त मंत्रालयों के उप वित्त मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने की। चीन और अमेरिका ने दोनों देशों व दुनिया की व्यापक आर्थिक स्थिति एवं नीतियों, द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों और वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में सहयोग आदि मुद्दों पर गहन, स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत की। इस दौरान चीन ने अपनी चिंता जताई। साथ ही दोनों पक्षों ने संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News