Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी नेताओं ने नया साल मनाने वाले परंपरागत ऑपेरा गाला में लिया भाग

Chinese Leaders

Chinese Leaders

Chinese Leaders : वर्ष 2025 नये साल का परंपरागत ऑपेरा गाला 30 दिसंबर की रात पेइचिंग के नेशलन सेंटर फॉर द परफॉमिंग आर्ट्स में आयोजित हुआ। शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने राजधानी के विभिन्न जगतों के लोगों के साथ प्रदर्शन देखा और नये साल की खुशियां मनायीं। प्रदर्शन से पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य नेताओं ने स्थल पर मौजूद ऑपेरा जगत के कलाकारों से हाथ मिलाये और एक दूसरे का अभिवादन किया।

गाला में कई क्लासिकल ऑपेरा के चुनिंदा भागों का प्रदर्शन किया गया, जिससे श्रेष्ठ परंपरागत कला का आकर्षण दर्शाया गया। इसके साथ प्राचीन ऑपेरा से आधुनिक जीवन को प्रतिबिंत करने वाले कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कलाकारों के शानदार प्रदर्शन को दर्शकों की वाहवाही और जोशपूर्ण तालियां मिलीं। गाला में विभिन्न किस्मों के परंपरागत ऑपेरा और क्लासिकल ऑपेरा तथा नयी रचनाओं के मिश्रण से चीनी ऑपेरा जगत के जीवंत दृश्य दिखाये गये।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version