विज्ञापन

Nepal में चीनी चिकित्सा टीम ने नि:शुल्क क्लीनिक का किया दौरा

वर्ष 1999 से चीन ने क्रमशः 14 बार नेपाल की सहायता देने के लिये चिकित्सा टीम भेजी है। कुल दो सौ से अधिक चीनी चिकित्सकों ने चितवन क्षेत्र में स्थित बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल, जिसका निर्माण चीन की सहायता से किया गया था, में काम किया। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दौरान.

वर्ष 1999 से चीन ने क्रमशः 14 बार नेपाल की सहायता देने के लिये चिकित्सा टीम भेजी है। कुल दो सौ से अधिक चीनी चिकित्सकों ने चितवन क्षेत्र में स्थित बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल, जिसका निर्माण चीन की सहायता से किया गया था, में काम किया। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दौरान नेपाल के लिए चीनी चिकित्सा सहायता दल के 14वें बैच ने काठमांडू में एक क्लिनिक का दौरा किया । उन्होंने लगभग 1,000 नेपाली और चीनी लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान की। 

गौरतलब है कि मार्च 2023 के आखिर तक , नेपाल में भेजी गयी 14वीं चीनी चिकित्सा टीम 9 महीने से नेपाल में काम कर रही है। चिकित्सा टीम के 17 डॉक्टरों ने बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल में 7,500 से अधिक बाह्य रोगियों का इलाज किया है, 2,000 से अधिक सर्जरी की हैं, और चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा के माध्यम से लगभग 9,500 रोगियों का इलाज किया है। उनके अलावा वे अकसर बाहर जाकर नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नेपाली लोगों और नेपाल में स्थित चीनी लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं।

इस अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दौरान चीनी चिकित्सा टीम ने काठमांडू में क्रमशः स्थानीय किसानों, स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों, नेपाली मीडिया कर्मियों और बेल्ट एंड रोड निर्माण परियोजना में शामिल चीनी व नेपाली कर्मचारियों का निशुल्क इलाज किया और चीनी परंपरागत चिकित्सा संबंधी व्याख्यान भी आयोजित किया। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News