Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहने वाला चीनी आधुनिकीकरण विश्व में सकारात्मक शक्ति डालेगा

पेइचिंग में चल रहे चीन के दो सत्र ने विश्व को यह संदेश भेजा है कि चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण विश्व के विभिन्न देशों के सहयोग व विकास के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा और बहुपक्षवाद तथा आर्थिक भूमंडलीकरण में नयी शक्ति डालेगा। सीपीपीसीसी के सदस्य और चीनी आर्थिक व सामाजिक परिषद के उपाध्यक्ष क्वो चुन ने सीएमजी के साथ हुई बातचीत में बताया कि चीन ने अति गरीबी दूर की है और अंतरिक्ष उड्डयन, नाभिकीय ऊर्जा, हाई स्पीड ट्रेन ,सूपर कम्प्यूटिंग आदि क्षेत्रों में बड़ी प्रगति प्राप्त की है। हम ने शांतिपूर्ण विकास और मेहनत से ये उपलब्धियां हासिल की हैं।

सीपीपीसीसी के सदस्य और चीन जन वैदेशिक मित्रता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष लु सीश ने बताया कि हम ने कभी नहीं कहा कि हम किस की जगह लेंगे ।हम विश्व के साथ विकास साझा करना चाहते हैं ।चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण शांतिपूर्ण विकास पर कायम रहेगा ।यह खाली बात नहीं है।

पेरू के राजनीति अध्ययनकर्ता पेरोजो ने बताया कि चीन पूरे विश्व के विकास को महत्व देता है और समावेश व सम्मान के रूख से सभी देशों को देखता है ।मेरे विचार में यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग में चीन की सब से महत्वपूर्ण उपलब्धि और सृजन है। चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने एक प्रेस वार्ता में साफ बताया कि हम शांति ,विकास ,सहयोग ,साझी जीत और मानव तथा प्रकृति के सौहार्द सहअस्तित्व पर कायम रहते हैं ,जो पश्चिमी शैली वाले आधुनिकीकरण से अलग होने वाला नया रास्ता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version