Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-सउदी अरब उच्च स्तरीय संयुक्त समिति की बैठक के लिए रियाद पहुंचे चीनी पीएम

सउदी अरब के युवराज और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल साउद के निमंत्रण पर चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग चीन—सउदी उच्च स्तरीय संयुक्त समिति की चौथी बैठक और सउदी अरब की औपचारिक यात्रा के लिए मंगलवार की रात चार्टर्ड विमान से रियाद पहुंचे।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सउदी अरब की गहरी परंपरागत मित्रता है। राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद 34 वर्षों में दोनों पक्षों की समान कोशिशों से चीन सउदी अरब सम्बंध का युगांतर विकास पूरा हुआ और व्यावहारिक सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल की गयीं।

ली छ्यांग ने कहा कि यात्रा के दौरान मैं युवराज और प्रधान मंत्री मुहम्मद के साथ चीन-सउदी अरब सम्बंध और अन्य समान चिंता वाले मुद्दों पर गहन आदान-प्रदान करेंगे और मित्रता व सहयोग की चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों पक्ष विकास रणनीति के जुड़ाव को मज़बूत बनाएंगे, विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करेंगे और दोनों देशों की जन-मित्रता का आधार प्रगाढ़ करेंगे, चीन-सउदी अरब सम्बंधों को अधिक ऊचे स्तर पर बढ़ाएंगे और चीन-खाड़ी सहयोग परिषद तथा चीन-अरब देश सम्बंध के अधिक बड़े विकास के लिए रास्ता दिखाएंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

Exit mobile version